व्यावसायिक सुरक्षा और
विद्युत सावधानियां,
Occupational safety and electrical precautions questions and answers hindi
1.लाल रंग का बॉर्डर तथा लाल रंग की क्रास पट्टी किस प्रकार के
सुरक्षा संकेत में बनाई जाती है|
निषेधात्मक
2.विद्युत तारों में लगी हुई आग को बुझाने के लिए प्रयोग किया जाने
वाला अग्निशामक यंत्र है|
कार्बन
टैटाक्लोराइड युक्त यन्त्र
3.कृत्रिम श्वास क्रिया की सरलतम विधि है|
मुँह -
से - मुँह में श्वास देना
4.विद्युत उपकरणों और ऐसे भाग वाले प्रतिष्ठानों में किस प्रकार के
अग्निशामक यंत्र का प्रयोग करते हैं? हेलान प्रकार का
5.विद्युत सम्पर्क में आए व्यक्ति को छुड़ाने के लिए
मेन
स्विच ऑफ कर देना चाहिए
6.विद्युत्मय तार से सम्पर्क होने पर एक व्यक्ति को झटका लगता है ।
झटका लगा व्यक्ति फेंक दिया जायेगा या विद्युत्मय
तार के सम्पर्क में रहेगा । विद्युत्मय तार के सम्पर्क में आये व्यक्ति
के बचाव के लिये आप क्या प्रथम कदम उठाएंगे?
उसे
विद्युत्मय तार से अलग करेंगे|
7.जब किसी चालक में विद्युत धारा प्रवाहित की जाती है तो
उसमे
ऊष्मा उत्पन्न होती है|
8.सामान्य हीटर का एलीमेन्ट किस आकार का बना होता है?
गोलाकार
9.इलेक्ट्रिकल आयरन का सोल प्लेट किसका बना होता है?
कास्ट
आयरन
10.इलेक्ट्रिक आयरन का एलीमेन्ट किसका बना होता है?
रिब्बन नाइक्रोम
11.लकड़ी या प्लास्टिक का कौन बना होता है?
हैंडिल
12.घरेलू रेफ्रिजरेटर किस सिद्धान्त पर कार्य करता है?
वाष्प कम्प्रेशन रेफ्रिजरेशन सिस्टम
13.तरल पदार्थ को गर्म करने के लिए किसका उपयोग करते हैं?
इलेक्ट्रिक केतली
14.सोल्डरिंग आयरन के दो एलीमेन्ट को कैसे जोड़ा जाता है?
सीरीज द्वारा
15.नाइक्रोम किसका मिश्रधातु है?
80 % निकिल तथा 20% क्रोमियम
16.नाइक्रोम की तार का गलनांक क्या होता है?
13080 %
17.नाइक्रोम की तार का तापीय प्रसार गुणांक क्या होता है?
0.00017प्रति°c
18.किसके कारण मोटर धीमे चलती है?
मोटर ओवरलोड होने के कारण
19.घरेलू रेफ्रिजरेटरों में प्रयुक्त रेफ्रिजेन्ट कौन है?
फ्रियॉन
20.आधुनिक घरेलू रेफ्रिजरेटरों में एक्सपैन्शन वाल्व को किससे बदला
जाता है?
कैपेलरी ट्यूब
कैपेलरी ट्यूब
21.घरेलू रेफ्रीजरेटर का कंडैन्सर कैसे लगा होता है?
रेफ्रिजरेटर
के पीछे
22.एवापोरेटर में प्रवेश करने वाला द्रव रेफ्रिजरेन्ट किस पर होता है?
निम्न दाब और तापमान दोनों पर
23.विशेष आवश्यकता का अप्राकृतिक वातावरण किससे प्राप्त किया जा सकता
है?
एयर कन्डीशनर से
24.मोटर चलती रहती है,परन्तु कूलिंग अपर्याप्त
होती है|
रेफ्रिजरेन्ट गैस कम होने के कारण
25.किस कारण से काम करते समय कम्प्रैशर बहुत ज्यादा शोर करता है?
माऊटिंग वोल्ट ढीले होने के कारण
26.मोटर चलती रहती है जबकि रेफ्रिजरेटर के अन्दर तापमान निम्न रहता है,इसका कारण है|-थर्मोस्टेट में दोष
27.रेफ्रिजरेटर का बल्ब कार्य नहीं करता है इसका कारण क्या है?
डोर स्विच में दोष
28.एयर कन्डीशनर देता है|
ठण्डी व गर्म हवा दोनों
29.तात्कालिक प्रकार का वाटर कूलर प्रयोग किया जाता है जहाँ
पानी की सप्लाई 24
घण्टे उपलब्ध हो
30.एयर कन्डीशनर की क्षमता किसके द्वारा मापी जाती है?
टन
31.एयर कन्डीशनर में कैन्डेंसर फैन और ब्लोअर फैन किससे चलाये जाते
हैं?
विभिन्न मोटरों द्वारा
32.एयर कन्डीशनर पर लगा सेन्ट्रीफ्यूगल ब्लोअर
कूलर के आन्तरिक भाग से
33.पुनः संचरण के लिए सैन्ट्रीफ्यूगल ब्लोअर द्वारा चूसी गयी वायु के
साथ मिली ताजा वायु की प्रतिशतता क्या होगी?
25 %
34.वाटर कूलर की क्षमता किसमें मापी जाती है?
लीटर में
35.डी.सी को रोकने वाला एव ए.सी को प्रवाहित होने देने वाले विद्युत
उपकरण को क्या कहते हैं?
कैपेसिटर
36.स्टोरेज टाइप के वाटर कूलर में एवापोरेटर कॉयल किसमें रखी जाती है?
स्टोरेज टैंक के चारों ओर
37.वाटर कूलर में प्रयुक्त रेफ्रिजरेटर क्या होता है?
मिथाइल क्लोराइड
38.स्टोरेज टाइप वाटर कूलर पानी को ठण्डा करने के लिए तात्कालिक टाइप
वाटर कूलर की तुलना में समय कितना लेता है|
अधिक
39.वाटर कूलर की मोटर छोटे अन्तराल पर स्टार्ट होती है नही तो कूलिंग
ठीक होती है इसका कारण है|थर्मोस्टेट की गलत सेटिंग
40. विद्युत मशीनों के ब्रश बने होते हैं|
कार्बन के
41. ड्रिलिंग,कटिंग आदि संक्रियाओं में शीतक का प्रयोग किया
जाता है|-क्योकी कटिंग
टूल तथा जॉब दोनों को ठण्डा रखने के लिए
42.बैंच -वाइस का आकार व्यक्त किया जाता है|
जबड़ों की चौड़ाई से
43.डिवाइडर का आकार व्यक्त किया जाता है|
चूल एवं बिन्दु
के बीच की दूरी से
44.हाई स्पीड स्टील में कार्बन का प्रतिशत होता है|
0.75 से 1.0 %
Note- friends अगर आपका कोई भी question हो| आप comment कर सकते हो | उसका जबाब आपको मे 24 घंटे के अंदर दे दूंगा| Test देने के लिए नीचे वाली लाइन पर क्लिक करे|
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.